Shaving Tips
हर आदमी को शेविंग करना आवश्यक है। भले ही उन्हें यह लाइक हो अथवा न हो। अनेक व्यक्ति घर में शेव करना लाइक करते हैं मगर अधिकतर लोग शेविंग की सही टेक्नीक से अंजान हैं। अगर आप हफ्ते में एक से ज्यादा बार शेविंग करते हैं तो भवन पर यह शेविंग करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। बस आप लोगों को शेविंग करने का सही तरीका एवं कुछ जरूरी प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। ऐसे में व्यक्ति गलत भांति से शेविंग करते हैं जिससे अनेक बार स्किन पर कट जाता है इसके साथ ही त्वचा पर काला निशान बन है एवं मुहासों की दिक्कत भी बढ़ जाती है। अत: आपके लिए सही शेविंग टेक्नीक को जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिनकी सहायता से आप सही भांति और आराम से शेव कर सकते हैं।
![]() |
| Shaving-Tips |
Shaving Style | शेव को तैयारी करें
शेविंग करने से पूर्व अपने चेहरे को अच्छी भांति धो लें। चेहरे को हल्के गरम जल से धोना फायदेमंद होता है। इसके कारण यदि स्किन कट भी जाता है तो इंफैक्शन का खतरा नहीं होगा। आप किसी एक्सफ़ोलीएटिंग क्रीम का उपयोग करके चेहरे को एक्सफोलिएट करें। यह आपकी स्किन और दाढ़ी मुलायम बनाएगा एवं शेविंग को अच्छे से तैयार करेगा।
शेविंग क्रीम लगाएं
शेविंग क्रीम को स्वयं के चेहरे एवं गर्दन पर काफी अच्छे से लगाएं। यह सुनिश्चत कर लें कि जहां जहां आप शेव करना चाहते हैं वहां क्रीम ठीक ढ़ंग से लगा है अथवा नही। सही एवं आरामदायक शेविंग को हमेशा काफी अच्छे ब्रांड का नए रेजर का उपयोग करें।
![]() |
| Shaving-Tips-for-men |
शेव उल्टी दिशा में न करें
जब भी आप रेजर से शेव करें तो एक ही दिशा में ब्लेड अथवा रेजर को चलाएं। उल्टी दिशा में शेव करने से आपकी स्किन छिलती है एवं निशान भी पड़ जाते हैं। रेजर कभी भी उल्टा न चलाएं। दाढ़ी के बाल जिस दिशा में उगते हों उस दिशा में रेजर को तभी चलाएं जब अच्छा खासा जरूर हो।
चेहरे के छिलने अथवा कट जाने पर
यदि शेविंग के समय चेहरा छिल अथवा कट जाता है तो आप हल्दी का पेस्ट बनाएं एवं उसे चेहरे पर लगाएं। हल्दी में एंटी-फ्लेमेटरी एवं एंटी-माइक्रोबाइल गुण हुआ करते हैं। जो स्किन को संक्रमण से बचाते हैं।
| Shaving-Tips |
गर्दन के आसपास गौर से शेव करें
अपनी गर्दन के नीचे शेव करने को रेजर को नीचे से ऊपर की तरफ चलाएं। इसके कारण स्किन कटने का संभावना नही होगा एवं बालो की शेविंग भी काफी अच्छे से होगी।
मॉइस्चराइज करें
शेविंग के उपरान्त आफ्टरशेव के बल्कि टोनर उपयोग करें क्योंकि इसमें विटामिन एवं मुसब्बर होता है जो आपकी स्किन को मुलायम बनाता है। आफ्टरशेव में अल्कोहल की मात्रा होती है जो आपकी स्किन को सूखा देती है एवं नुकसान भी पहुंचा सकती है। टोनिंग के उपरान्त चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं।


1 टिप्पणियाँ
yeah,
जवाब देंहटाएंthings to be remember....!!