Tips How To Clean Our House From Corona Virus | सिर्फ पानी और ब्लीच से साफ कर दूर करें कोरोना का खतरा


सिर्फ पानी और ब्लीच से दूर करें कोरोना का खतरा

दुनियाभर में लगातार आगे बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और वाकी राज्य सरकारें खुद की स्वच्छता के बारें में विशेष ध्यान दे रही हैं। हालाँकि कई स्वास्थ्य संगठन हाथ अच्छे धोने और बार-बार मुंह व चेहरे को न छूने की सलाह दे रहे हैं लेकिन हम अपनी खुद की सुरक्षा के चक्कर में हम अपने घर में ही रखी कुछ चीजों को नजरन्दाज़ कर रहें है उन्हें साफ नहीं करते। ज्यादातर लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पढ़ता की घर में रखी चीजों को भी साफ करना बेहद जरूरी हैं क्योंकि ये चीजें भी हमको कोरोना जैसी महामारी का शिकार बना सकती हैं। हम इन्हें जरुर साफ करना चाहिए। जिसके लिए आपको बस इन दो चीजो की जरूरत है। तो आइए जाने कैसे साफ करें -


tips-to-clean-our-house-from-coronavirus
tips-to-clean-our-house-from-coronavirus


रसोईघर

रसोईघर आप जानते है कि यह एक ऐसी जगह है, जहां हमारी जरूरत का सारा सामान होता है। अगर हम इसे ही साफ नहीं रखेंगे तो बीमारियाँ तो फैलेंगी ही न। ऐसे में रसोई में रखी छोटी से छोटी चीज आपके लिए घातक साबित हो सकती है। इसलिए यहाँ भी साफ सफाई करना बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि आप रसोई में छुई जाने वाली सभी चीजों को साफ करें। इसमें फ्रिज का हैंडल, चाय कॉफी के बर्तन, माइक्रोवेव, गैस को बंद-चालू करने वाला बटन। इन चीजों को साफ करने के लिए आपको किसी महंगे उत्पाद की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ थोड़ी सी ब्लीच लेनी है और पानी में मिलाकर बर्तनों व इन सभी चीजों को धोना है। ऐसा करने से आप वायरस को खत्म कर सकते हैं।

बाथरूम 

जरा सोचिये आप दिन में कितनी बार वाशरूम जाते है लेकिन हम कभी इस बारे में नहीं सोचते की बाथरूम को भी अच्छे से साफ करना चाहिए। कोई भी वायरस या संक्रमण आपको बाथरूम में अपना शिकार आसानी से बना सकता है। इसे साफ करने के लिए आप सबसे सस्ता और सबसे आसान तरीका भी अपना सकते हैं। इसके लिए हमें बस पानी और ब्लीच की अवसयक्ता है। उससे सबसे पहले टॉयलेट लीवर को साफ करें क्योंकि इसका प्रयोग सबसे ज्यादा होता है। और तो और आप शावर व दरवाजे के हैंडल साफ करें।

फैमिली कमरा

जहाँ परिवार के सभी सदस्य रहते है ओर दिन भर जो भी बातें होती है उनके बीच रहकर ही करनी होती हैं आज का दौर कोरोना का है इसके चलते हम भीड़ भाड़ बाली जगह पर न जाये। जिससे आप भी संक्रमित होने से बचे ओर दूसरों को भी संक्रमित होने से बचायें। इससे खतरा कम रहता है। ऐसे में आप लोगो से 1 मीटर दूर रहे और साफ सफाई का पूरा ध्यान दें। घरों में इस्तेमाल होने बाली कोई भी चीज जैसे रिमोट, कंप्यूटर, दरवाजे आदि को बार बार साफ करते रहे। टिश्यू पेपर को उपयोग में लायें ओर उसे उपयोग में लाने के बाद कूड़ेदान में ही फेंके। जिससे आप और आपका परिवार दोनो बिल्कुल खतरे से बाहर रहेंगे।

बेडरूम

इसी तरह घर मे जहां सबसे आराम से रहना पसन्द करते हैं आराम करना पसंद करते है। लेकिन ध्यान रहे वायरस यह भी पहुँच सकता है। इसके लिए कुछ सावधानी है जिन्हें आप ध्यानपूर्वक करते हो तो घबराने की कोई आवश्यकता नही होगी। आप अपने तकिये के कबर रोज़ बदले और हो सके तो चादर भी प्रतिदिन बदले। और इनको गर्म पानी से धोएं और इन्हें धूप में अच्छी तरह सूख लें। ध्यान रहे अगर गीला रह गया तो। संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती हैं।

कुछ टिप्स है जो आपको भी खुद बरतनी चाहिए।
कुछ भी कम करते भक्त दस्ताने पहने रबड़ के
सैनिटाइजर का उपयोग करे।
हर छोटे बड़े काम के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोएं।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ